Shikhar Dhawan's return to form was important ahead of Australia tour: Rohit Sharma|वनइंडिया हिंदी

2018-11-12 24

Shikhar Dhawan's return to form was important ahead of Australia tour: Rohit Sharma. Shikhar Dhawan, who struggled throughout the preceding ODI series against West Indies, returned to form with a smashing 92 off 62 balls to help India beat the visitors by six wickets in the final T20.


भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फॉर्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण था | रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘टीम के नजरिए और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए. शिखर विशेषकर वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन वह बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था. मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फॉर्म हासिल कर पाया |

#IndiaVSAustralia #ShikharDhawan #RohitSharma